ABKCS – ABKCS https://abkcs.com Akhil Bharatiya Kshatriya Chhipa Samaj Sun, 24 Sep 2023 14:48:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://abkcs.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-WhatsApp-Image-2023-09-24-at-7.49.00-PM-32x32.jpeg ABKCS – ABKCS https://abkcs.com 32 32 विवाह प्रोत्साहन समिति – वरूड https://abkcs.com/vivah-protsahan-samiti-varud/ https://abkcs.com/vivah-protsahan-samiti-varud/#respond Sun, 24 Sep 2023 14:47:09 +0000 https://abkcs.com/?p=153 🚩जय श्री राम🚩
आदरणीय सभी समाज बंधुओ को जय श्रीराम आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि, क्षत्रीय छीपा समाज वणी की ओर से वणी में आदर्श विवाह सम्मेलन 2024 बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर 13 एवं 14 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया है। इसी कार्य को सफल बनाने के लिए

” विवाह प्रोत्साहन समिति “

की रूप मे घोषित की जा रही है। जिसका उद्देश्य यही रहेगा की, आपके शहर/ गांव मे जिन समाज बंधुओ के यहां पर पुत्र/पुत्री का विवाह जुड़ता है। तो यह समिति उन परिवारों के घर पहुंच कर उन्हें वणी मे होने वाले आदर्श विवाह सम्मेलन 2024 में अपने पुत्र/पुत्री का विवाह करने के लिए प्रोत्साहित करें।
महाराष्ट्र प्रांतीय संगठक श्री अशोकजी सागरे, महाराष्ट्र प्रांतीय अध्यक्ष श्री उमेशजी सेठिया,वणी के अध्यक्ष सम्माननीय श्री राजाभाऊ बिलोरिया, उनसभी के आदेश अनुसार वरुड समाज की प्रथम समिति घोषित जाती है। जिस समिति में वरूड के सम्माननीय अध्यक्ष
श्री नरेशजी घोरसाडे
श्री सुभाषजी बिलगये
श्री दुर्गेशजी करीये
श्री सुनीलजी बघेले
सौ.सुषमाबाई बिलगये
इन सभी लोगों की
“विवाह प्रोत्साहन समिति”
के रूप में घोषणा की जाती है। आप सभी से विनती है कि, आपके क्षेत्र में जुड़े हुए सभी सामाजिक बंधुओ के घर पर पहुंचकर उन्हें वणी में होने वाले आदर्श विवाह सम्मेलन 2024 में अपने पुत्र एवं पुत्री की शादी करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे ऐसी आपसे आशा करते है।

विषेश टिप:- महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,एँव छत्तीसगढ के सभी शहर मे इसी प्रकार की “विवाह प्रोत्साहन समिती” सभी स्थानीक समिती से विचार विनीमय करके बनाने की प्रकीया चालु है। तिनो प्रांतो के सभी स्थानीक समितीयो से निवेदन है, की कृपया आप सभी सहयोग करे।

धन्यवाद🙏🙏

      आपका
    अशोक सागरे 
  सम्मेलन अध्यक्ष
   प्रांतीय संघटक 

क्षत्रीय छीपा समाज महाराष्ट्र राज्य

]]>
https://abkcs.com/vivah-protsahan-samiti-varud/feed/ 0